नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने सोमवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से सगाई कर ली है. दोनों से इस खास दिन में उनके साथ उनकी फैमिली और खास दोस्तों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की खूबसूरत फोटोज शेयर की है,
जिनको काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस दोनों को सगाई की बधाई दे रहे हैं. सगाई के बाद दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शेयर की गई फोटोज में सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय साथ में काफी खुश और रोमांटिक नजर आ रहे हैं. इस दौरान जहां नीलम गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद प्यारी लग रही हैं.
वहीं, सिद्धार्थ ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में शानदार लग रहे हैं. दोनों के चेहरे पर छाई स्माइल दोनों की खुशी बयां कर रही है. अपनी सगाई की फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ और नीलम ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें वो लिखते हैं, ‘हमारा छोटा सा हस्ताक्षर और रिंग सेरेमनी’.