छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

जनता ने दिया करारा जवाब, कांग्रेस का ड्रामा सुपर फ्लॉप: अरुण साव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ओर से की गई आर्थिक नाकेबंदी पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को “सुपर फ्लॉप” करार देते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों के पक्ष में किया गया यह प्रयास जनता ने खुद नकार दिया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने सत्ता में रहते आर्थिक अपराध किए, और अब विपक्ष में रहकर प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

“कांग्रेस को सिर्फ शहजादों की चिंता”
प्रेस वार्ता में बोलते हुए साव ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ चुनिंदा परिवारों के लिए प्रदर्शन करती है। बाकी नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी में कोई मोल नहीं बचा है। पहले बघेल ने धन मोह में अपनी साख गवाई, अब पुत्र मोह में ‘धृतराष्ट्र’ बने बैठे हैं।

गिरफ्तारी पर गर्व? किस बात का?
उपमुख्यमंत्री ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर भूपेश बघेल की टिप्पणी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या आर्थिक अपराध में बेटे का नाम आना गर्व की बात है? डॉक्टर, इंजीनियर या समाजसेवी बनने पर गर्व होता है, न कि जब किसी पर हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप लगे।

ईडी की रिपोर्ट: 1000 करोड़ की पीओसी का मामला
साव ने ईडी की प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए कहा कि चैतन्य बघेल पर 1000 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति को संभालने का आरोप है। ईडी के मुताबिक, चैतन्य ने अपनी रियल एस्टेट कंपनियों के ज़रिए 16.70 करोड़ की पीओसी को खपाया। वह तत्कालीन कांग्रेस कोषाध्यक्ष को ये अवैध राशि पहुँचाने में शामिल थे।

भ्रष्टाचारियों के समर्थन में जनता नहीं
साव ने कांग्रेस की नाकेबंदी को लेकर कहा कि भ्रष्टाचारियों के समर्थन में सड़क पर उतरने का यह षड्यंत्र पूरी तरह विफल रहा। छत्तीसगढ़ की जनता समझदार है और अपराधियों के साथ खड़ी नहीं होती।

कांग्रेस सरकार ने ही की थी तमाम सिफारिशें
पूर्व में कांग्रेस शासन के दौरान तमनार, गारे-पेलमा और फॉरेस्ट क्लीयरेंस के मामलों की याद दिलाते हुए साव ने कहा कि भूपेश बघेल खुद अडानी प्रोजेक्ट्स के लिए सिफारिशें करते रहे हैं, अब विरोध की राजनीति कर रहे हैं।

प्रदेश का धन्यवाद
साव ने अंत में कहा कि प्रदेश भर की जनता, व्यापारिक संगठनों और श्रमिकों ने कांग्रेस की नाकेबंदी को नकार दिया और प्रदेश की शांति और गरिमा को बनाए रखा।

प्रेस वार्ता में विधायक पुरंदर मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर और मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी आलोक सिंह उपस्थित रहे।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल से ज्यादा का अनुभव। विजन न्यूज़ सर्विस में कार्यरत हूँ । महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker