बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त, बिजली की दर बढ़ाकर उस पर दोहरी मार : विकास
रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में बिजली की दर बढ़ाने और अघोषित बिजली कटौती को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए समस्याएं बढ़ गई हैं।
उपाध्याय ने कहा कि बिजली दरें बढ़ाने के साथ-साथ अघोषित बिजली कटौती भी हो रही है, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता परेशान है। कांग्रेस सरकार ने पहले बिजली बिल हॉप योजना लागू कर जनता को राहत दी थी, लेकिन अब भाजपा सरकार ने सरप्लस बिजली होने के बावजूद दरों में वृद्धि कर दी है।
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर विरोध जताते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी ब्लॉकों में एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन आयोजित किया। उपाध्याय ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को नजरअंदाज कर रही है और केवल पूंजीपतियों और अमीरों के हित में फैसले ले रही है।
उपाध्याय ने यह भी कहा कि मोबाइल रिचार्ज, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के साथ-साथ खाने-पीने की वस्तुओं के मूल्य भी लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे जनता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। कांग्रेस पार्टी भाजपा के हर गलत फैसले के खिलाफ जनता के साथ खड़ी रहेगी और किसी भी जनविरोधी फैसले के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।