गांवों में शिविर के माध्यम से हो रहा समस्या का त्वरित निराकरण : टंकराम वर्मा
रायपुर । तिल्दा ब्लाॅक के सांकरा गांव में बुधवार को जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व एवं खेलकूद मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप सरकार की पहुंच गांव-गांव तक होने लगी है और लोगों की समस्या का निराकरण कर राहत पहुंचाई जा रही है। मंत्री वर्मा ने कहा कि शिविर में पहुंचने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को दर्ज कर गंभीरता के साथ त्वरित निराकृत किया जा रहा है, जो समस्या त्वरित निराकृत नहीं हुए हैं, उसे जल्द ही समय-सीमा के भीतर निराकृत किया जाएगा।
मंत्री वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में गांवों का विकास कर रही हैं। मोदी गारंटी को बहुत ही कम समय में मुख्यमंत्री साय ने पूरा किया है। मंत्री वर्मा ने नामांकन, बंटाकन के कार्य को जल्द से जल्द निदान करने के निर्देश दिए गए है। बिना कोई विवाद वाले प्रकरण को तीन माह की अवधि में निराकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि तिल्दा में मल्टीपरपस हाॅल बनकर तैयार हो रहा हैं। जहां आसपास के ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा उभरकर आएगी और बच्चे गांव एवं जिले का नाम रौशन करेंगे। मंत्री वर्मा ने अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण के प्रकरणों पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत हितग्राहियों के घर में पेयजल पहुंचाया जाएं। साथ ही जर्जर स्कूलों की मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि दूर-दराज से आए लोगों की समस्या का निराकरण शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन की सरहाना की।
इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री साय की मंशा अनुरूप गांव में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। जिन प्रकरणों का निराकरण नहीं हुआ है, उसे समय-सीमा के भीतर किया जाएगा। आम लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए कलेक्ट्रेट में अब सप्ताह में पांच दिन जनदर्शन के माध्यम से समस्याओं को सुनी जाती है और एक माह पूर्व काॅल सेंटर की स्थापना की गई है। जहां जिले के कोई भी नागरिक अपनी समस्या 24 घंटे काॅल कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते है। उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाता है। मुख्यमंत्री साय की मंशा के अनुरूप जनता की समस्या को सुगमता के साथ निराकरण करने के लिए जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित है।
जन समस्या निवारण शिविर में 154 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, कलेक्टर गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह व जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने भूमिया गांव के छन्नूलाल यदु, धनीराम साहू, आकाश अग्रवाल, डोमार यदु, कार्तिक राम धु्रव को राज्य डेयरी उद्यमिता योजना के तहत चेक का वितरण किया गया। इससे हितग्राहियों को अपने व्यवसाय को शुरू करने में मदद मिलेगी। सांकरा निवासी संजना वर्मा, भूमिया गांव के निवासी जितेंद्र यदु, सांकरा गांव के विक्की वानखेडे को ट्राइसाकिल का वितरण किया गया। इससे उनके आवाजाही सुगम होगी। इस अवसर पर एसडीएम आशुतोष देवांगन, जनपद सीईओ विवेक गोस्वामी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।