देश

यूपी में कल से बारिश-ओले का अलर्ट, 40KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं; फसलों पर मौसम की मार का खतरा

लखनऊ : यूपी में लगातार मौसम मे उतार-चढ़ाव जारी है. फरवरी माह में कई बार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होती रही. तेज हवाएं भी चलीं. ओलावृष्टि भी हुई. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ. हालांकि बारिश से गेहूं की फसलों को फायदा भी पहुंचा. अब मार्च की शुरुआत से ही फिर से मौसम बदलने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसका अलर्ट भी जारी कर दिया है. 1 से लेकर 4 मार्च तक यूपी के 30 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के तेज रफ्तार से हवा भी चलेंगी. कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. इससे फसलों को नुकसान होगा.

पिछले 24 घंटे में यूपी का उरई जिला सबसे अधिक गर्म जिला रहा. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बिजनौर सबसे ठंडा जिला रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार को कई स्थानों पर बादल छाए रहे. ठंडी हवाओं के चलने से सुबह व शाम के समय मौसम में ठंड बरकरार है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज : प्रयागराज प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में एक मार्च से मौसम में बदलाव होगा. प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है या सिलसिला 4 मार्च तक जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker