देश
Trending

दिल्ली समेत 8 राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली । उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके प्रभाव की वजह से देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने एक मई से 5 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज, बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि 30 अप्रैल से 4 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है। 30 अप्रैल को असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है। 30 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। 1 मई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और 01-05 मई के दौरान राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे हो सकती है। 2 और 03 मई को उत्तर आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ बूंदाबांदी पड़ने की संभावना है।

अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद के 5 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

हीट वेव की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की स्थिति रहने की संभावना है। आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी गर्मी पड़ेगी।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल से ज्यादा का अनुभव। विजन न्यूज़ सर्विस में कार्यरत हूँ । महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker