RAIPUR CRIME: सड़क पर पुलिस फिर भी चल रहे चाकू
RAIPUR CRIME: सड़क पर पुलिस फिर भी चल रहे चाकू
रायपुर । 8 जनवरी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को चौक चौबंद बनाने के लिए पुलिस सर्चिंग पर रोजाना निकल रही है लेकिन पुलिस पार्टी के सामने ही बदमाश खुले आम चाकू बाजी की घटनाएं कर रहे हैं ऐसे में सवाल या उठ रहा है खाकी की सामने वारदात होने लगी है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित महसूस कर कर सकता है जबकि यह दावा किया गया था की राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा पिछले एक पखवाड़े के दौरान जिस तरह से राजधानी के अंदर चाकू बाजी की घटनाएं सामने आई है दिल दहला देने वाली है बता दें कि रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास खुलेआम बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चाकू बाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है परंतु कब तक सोशल मीडिया में वीडियो देखकर पुलिस कार्रवाई करते रहेगी हालांकि पुलिस चेकप्वाइंट और अन्य प्रयासों से अपराध को रोकने के लिए जुटी हुई है परंतु सफलता नहीं मिल पा रही है अपराधी नशे के आगोश में आकर निरंतर घटनाएं कर रहे हैं।
Great article! The clarity and depth of your explanation are commendable. For additional insights, visit: LEARN MORE. Looking forward to the community’s thoughts!