राजेंद्र बने प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति भूकेल के अध्यक्ष
भूकेल में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ
भूकेल। भाजपा के प्रवक्ता राजेंद्र पटेल को प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति भूकेल के प्राधिकृत अधिकारी के रूप में अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सोमवार को नवनियुक्त अध्यक्ष पटेल ने धान उपार्जन केंद्र पर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और धान खरीदी की औपचारिक शुरुआत की।
इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल के अध्यक्ष सागरचंद कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता रिखीराम पटेल और जयंत पटेल, बसना मंडल उपाध्यक्ष सुरेश बारीक, अश्विनी साहू, लखन पटेल, ग्राम भूकेल के गौटीया मोहम्मद रियाज़, नृपराज चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार एवं सरपंच सीडी बघेल, समिति प्रभारी प्रकाश बारीक समेत समिति के सभी कर्मचारी और ग्रामवासी मौजूद रहे।
समारोह में उपस्थित लोगों ने राजेंद्र पटेल को अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी और उनके नेतृत्व में समिति के बेहतर कार्य की उम्मीद जताई।
पटेल ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे किसानों की समस्याओं के समाधान और उनकी बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि समिति के माध्यम से धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।
ग्रामवासियों और समिति के सदस्यों में इस मौके पर विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के दौरान पटेल ने किसानों से संवाद करते हुए
उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया और उन्हें उचित समाधान का आश्वासन दिया। उनके नेतृत्व में समिति को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।