ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

एम्स में राजेन्द्र निगम का सम्मान, देहदान के प्रति जागरूकता पर जोर

रायपुर । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के एनाटॉमी विभाग द्वारा शरीर दान करने वालों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में माना कैंप वृद्धाश्रम द्वारा अब तक 8 शव दान किए जाने पर वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निगम को एम्स के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में शरीर दान की परंपरा को महर्षि दधीचि और रावण संहिता के उल्लेख के साथ जोड़ा गया। शरीर दान से शोध और चिकित्सा शिक्षा को होने वाले लाभों को रेखांकित किया गया, साथ ही समाज में अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

इस दौरान मेडिकल विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नृत्य, गायन और वादन शामिल था। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेणु राजगुरु, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. सौमित्र त्रिवेदी, डॉ. मृतुन्जय राठौर, डॉ. अबू सिद्दीकी, डॉ. मनीषा सिंहा, डॉ. अमित, डॉ. धरम सिंह राठिया, डॉ. राहुल ऊके सहित कई चिकित्सक, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, मेडिकल छात्र और एम्स के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

शरीर दान: चिकित्सा शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण
कार्यक्रम में बताया गया कि शरीर दान न केवल चिकित्सा छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देने में सहायक होता है, बल्कि शोध और नई चिकित्सकीय खोजों के लिए भी अनिवार्य है। एम्स रायपुर इस दिशा में लगातार प्रयासरत है और आम जनता को इस महती कार्य में सहयोग देने के लिए प्रेरित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker