मनोरंजन

रणदीप हुड्डा ने अंकिता लोखंडे को कर दिया था रिजेक्ट ,एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Mumbai:- फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ भारत के स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है. बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. रणदीप इस फिल्म में सावरकर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सावरकर की पत्नी यमुनाबाई की भूमिका में नजर आने वाली हैं. रणदीप की ये फिल्म 22 मार्च 2024 को थिएटर में रिलीज होगी. हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अंकिता लोखंडे ने बताया कि रणदीप हुड्डा यमुनाबाई के किरदार के लिए उन्हें कास्ट नहीं करना चाहते थे.

अंकिता लोखंडे ने रणदीप के साथ उनकी मुलाकात को याद करते हुए कहा “रणदीप ने मुझसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इस फिल्म के लिए तुम्हें कास्ट पर पाऊंगा. उनकी बात सुनकर मैं दंग रह गई. मैंने उन्हें कहा कि आप प्लीज ऐसा मत कहिए. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि तुम इस किरदार के लिए कुछ ज्यादा ही सुंदर हो. अच्छी बात ये है कि आखिरकार वो मान गए. रणदीप ने इस फिल्म के लिए बहुत रिसर्च की है. उन्हें शूटिंग के समय पता था कि वो फिल्म में क्या चाहते हैं, उन्हें यमुनाबाई सावरकर के बारे में भी पूरी जानकारी थी. उन्हें सब कुछ पता था कि उनका (यमुनाबाई सावरकर) किरदार लोगों के सामने किस तरह से पेश करना है. इसलिए मेरा काम आसान हो गया था.”

रणदीप के साथ प्रमोशन में व्यस्त हैं अंकिता

‘बिग बॉस 17’ की सफलता के बाद अंकिता लोखंडे फिर एक बार बड़े पर्दे पर अपनी वापसी करने जा रही हैं. ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को अंकिता की कमबैक फिल्म कहा जा रहा है. रणदीप और अंकिता दोनों ही पूरे देशभर में इस फिल्म का खूब प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे ने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज हॉस्टल में विनायक दामोदर सावरकर के कमरे में कुछ समय भी बिताया. आपको बता दें, हिंदी के साथ-साथ फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ मराठी में भी रिलीज होने वाली है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker