सिंधी काउंसिल महिला विंग द्वारा म्यूजिकल नाइट की रंगा रंग प्रस्तुति
संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई महिला विंग द्वारा ध्वनि म्यूजिकल नाइट का आयोजन एक निजी होटल में किया गया जिसमे सिंगर देवाशीष और उनकी टीम ने जमकर सबको झुमाया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा 500 साल बाद राममंदिर बनने जा रहा है पूरा सिंधी समाज 22 जनवरी के दिन दिवाली बनाए और घर घर में रामजी की आरती करे हम सब का सौभाग्य है हमारी पीढ़ी को राममंदिर देखने का सौभाग्य मिल रहा है सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा लगातार सिंधी काउंसिल महिला विंग अलग अलग कार्यक्रम करके अपनी एक अलग छाप छोड़ दिए है बहुत ही अच्छी टीम भावना से महिला विंग कार्यक्रम आयोजित कर रही है
सिंधी काउंसिल महिला विंग महामंत्री राशि बलवानी ने कहा ध्वनि म्यूजिकल कार्यक्रम में पारिवारिक वातावरण रहा साथ में बहुत गेम्स खिलाए गए और सब जमकर नाचे गायक देवाशीष ने अरिजित सिंह के गाने गाकर सब को जमकर झुमाया और अपनी मधुर आवाज से सबका मन मोह लिया आज के आयोजन में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,सांसद सुनील सोनी,शदाणी दरबार तीर्थ सचिव उदय शदाणी,सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ,राम गिडलानी,सचिन मेघानी,विक्की लोहाना,नरेश पंजवानी,महिला विंग राशि बलवानी,नीलम कुकरेजा,सोनिया निंज्यानी,जूही दरियानी,लक्ष्मी चंचलानी,ईशा वाधवानी,महक लोहाना,रिया जयसिंघानी,मानसी कुकरेजा,कशिश खेमानी,गूंजा मध्यानि,मेघा पंजवानी एवम अन्य उपस्थित थे।
This article had me hooked! For those curious, here’s more: DISCOVER MORE. What are your thoughts?