
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच से पहले रंगारंग सेरेमनी हुई। इसकी शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक छोटी स्पीच से हुई। इसके बाद प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने सुरों से समां बांधा। उन्होंने मेरे ढोलना…गाने से ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग आगाज किया।
आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी के खत्म होने के बाद शाहरुख खान ने मंच संभाला और अपनी अदा से सबका दिल जीत लिया। शाहरुख ने कहा, ‘केमोन आचो (कैसे हो) कोलकाता। आज आईपीएल के 18 साल पूरे हो गए और इस लीग ने अबतक इतने सितारों को जन्म दिया जो अब पिता बन गए हैं।’
इसके बाद किंग खान ने स्टेज पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बुलाया। शाहरुख ने इस दौरान कोहली की जमकर तारीफ की और दर्शकों से कोहली-कोहली का नारा लगाने को कहा। इस दौरान रिंकू सिंह भी स्टेज पर मौजूद थे।
शाहरुख खान ने इस दौरान कहा कि रिंकू भी कोहली को देखकर ही बड़े हुए हैं। इसके बाद बॉलीवुड के बादशाह ने रिंकू से उनके गाने पर डांस करने को कहा। रिंकू और शाहरुख ने लुट-पुट गया गाने पर डांस किया और इसके बाद कोहली ने भी ‘झूमे जो पठान’ का हुक स्टेप किया।
इससे पहले, श्रेया घोषाल की मखमली आवाज ने स्टेडियम में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने पुष्पा-2 के साथ अपने कई हिट नंबर्स गाए और कोलकाता के लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। श्रेया ने करीब 15 मिनट से अधिक समय तक परफॉर्म किया और दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया। उन्होंने ‘मां तुझे सलाम’ और ‘वंदे मातरम’ गीत के साथ अपने परफॉर्मेस को खत्म किया।
श्रेया घोषाल के बाद एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने भी अपने हिट डांस नंबर्स पर परफॉर्म किया। उन्होंने अपने डांस मूव्स से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। दिशा के बाद सिंगर करण औजला ने गाना गाया। करण ने जैसे ही ‘हुस्न तेरा तौबा-तौबा’ गाया दर्शक झूम उठे। करण के साथ मंच पर दिशा पटानी भी मौजूद थीं और वो भी इस गाने पर थिरकती नजर आईं।