
नई दिल्ली। दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करने वाली है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। कल रात ही भाजपा ने विधायक दल की बैठक के बाद रेखा गुप्त के नाम का ऐलान किया कि वह दिल्ली की अगली सीएम होंगी। रेखा गुप्ता के अलावा 6 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेने वाले हैं।
रेखा गुप्ता दोपहर 12:35 बजे शपथ लेने वाली है। सीएम के लिए नाम ऐलान के बाद उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं रामलीला मैदान में शपथ लूंगी।
पीएम मोदी और पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, मैं इसे जरूर पूरा करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि पीएम सिर्फ महिला सम्मान की बात नहीं करते हैं, बल्कि वह साबित भी करके दिखाते हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला को बनाकर पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि वह महिलाओं को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं।
दिल्ली बीजेपी ने यह भी तय कर दिया है कि मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्रालय की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी। भाजपा ने 6 नाम जारी कर दिया है, जिनमें मुख्यमंत्री की रेस में शामिल नई दिल्ली सीट से जीत दर्ज करने वाले प्रवेश वर्मा और जनकपुरी सीट से विधायक आशीष सूद भी शामिल हैं।
उनके अलावा 4 अन्य मंत्रियों में रजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा, बवाना सीट से रविंदर इंद्राज सिंह, करावल नगर से कपिल मिश्रा और विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह का नाम शामिल है। आज ये 6 नेता भी मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से कई बड़े हस्ती आने वाले हैं। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा एनडीए के जितने भी समर्थक दल हैं, उन्हें भी बुलाया गया है। मशहूर सिंगर कैलाश खैर अपनी सुर से समां बांधेंगे।
जाने-माने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है। हालांकि इस समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा शामिल नहीं होने वाले हैं।