छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

कांग्रेस के 3 पार्षदों का इस्तीफा

भिलाई। भिलाई नगर निगम के तीन पार्षदों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। तीनों ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। खबर एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा दी गई है। इधर, कांग्रेस अध्यक्ष समेत इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। सभी ने आरोप लगाया है कि पार्टी में उनकी लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया है।

बता दें कि वार्ड तीन के पार्षद हरिओम तिवारी, वार्ड नौ की पार्षद रानू साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वार्ड छह के पार्षद रविशंकर कुर्रे ने कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।

नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दोनों निर्दलीय पार्षद ने कांग्रेस को समर्थन देते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। हालांकि दोनों पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इधर कुछ दिनों से कांग्रेस पार्षदों में आपस में सामंजस्य नहीं बैठा पा रहा था। विधानसभा चुनाव के दौरान ही गुटबाजी उभरकर सामने आने लगी थी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker