छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

महासमुंद : प्लास्टिक सर्जरी पर आरएलसी अस्पताल ने हजारों मरीजों को दि नयी जिंदगी

महासमुंद। आज 15 जुलाई को पूरे देशभर में वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महासमुंद जिले के आरएलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से लोगों को शुभकामनाएं दी गईं।

हॉस्पिटल के गोल्ड मेडलिस्ट प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लेख चंद्रसेन (MS, MCH) ने इस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कैसे प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से हजारों लोगों की जिंदगी बदली जा सकती है।

हजारों सर्जरी, नई उम्मीदें

आरएलसी हॉस्पिटल, जो कि एक 80 बिस्तरों वाला सर्व-सुविधायुक्त अस्पताल है, ने आज तक हजारों प्लास्टिक सर्जरी कर मरीजों को नया जीवन दिया है। यहाँ पर ब्रेस्ट सर्जरी, बर्न सर्जरी, कॉस्मेटिक सर्जरी, फ्लैप सर्जरी, रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी, गायनेकोमैस्टिया सर्जरी और हेयर ट्रांसप्लांट जैसी जटिल सर्जरी सफलता पूर्वक की जाती हैं।

आयुष्मान योजना के तहत इलाज

इस अस्पताल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ अधिकतर सर्जरी आयुष्मान भारत योजना के तहत कम से कम शुल्क पर या पूरी तरह नि:शुल्क की जाती हैं। खासकर ट्रॉमा और बर्न मरीजों के लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है। कटे हुए नसों को जोड़ने जैसी जटिल सर्जरी भी यहां सफलता पूर्वक की जाती है।

राज्यभर से पहुंचते हैं मरीज

यहां न सिर्फ महासमुंद बल्कि आरंग, जांजगीर-चांपा, उड़ीसा, बस्तर, खैरागढ़, रायपुर और अन्य जिलों से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।

सफल उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटते हैं, यही इस अस्पताल की सबसे बड़ी पहचान बन चुकी है।

24×7 क्रिटिकल केयर सुविधा

आरएलसी हॉस्पिटल में 24 घंटे क्रिटिकल केसेस की सुविधा उपलब्ध है, जिससे गंभीर परिस्थितियों में भी तत्काल इलाज सुनिश्चित किया जा सकता है।

  • वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे पर महासमुंद के आरएलसी हॉस्पिटल की बड़ी उपलब्धि
  • हजारों सफल प्लास्टिक सर्जरी
  • आयुष्मान योजना के तहत फ्री/कम शुल्क में इलाज
  • दूर-दराज जिलों से आते हैं मरीज
  • 24×7 इमरजेंसी सेवाएं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker