ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

रेल टिकट दलालों पर आरपीएफ ने कसा शिंकजा

रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने रायपुर के अलावा मंडल के सभी स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय रेल टिकट दलालों पर फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विशेष अभियान में 14 टिकट दलालों को पकड़ा गया है। सभी के कब्जे से 3,08,617 रुपये के टिकट जब्त किए गए। गिरफ्तारी के बाद इन एजेंटों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत एक्शन लिया गया।

आरपीएफ के अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलाने का झांसा देकर दलाल उनसे अधिक पैसे लेकर बकायदा टिकट भी दे रहे हैं। ऐसे 12-15 दलालों की सूची बनाकर लगातार उनकी निगरानी की जा रही है।

पिछले दिनों ही टिकरापारा और भिलाई के रिसाली से दो टिकट दलालों को 23 ई-टिकटों के साथ रंगे हाथ सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया था। अब स्टेशन के आसपास गुढ़ियारी, खमतराई, गंज, संतोषीनगर, शंकरनगर, पंडरी क्षेत्र में कैफे और कंप्यूटर संस्थान की आड़ में ई-टिकट बेचने वाले दलालों पर कार्रवाई की तैयारी की है।

रेलवे और आरपीएफ चला रहा विशेष अभियान
आरपीएफ इन दिनों टिकट दलालों की धरपकड़ करने विशेष अभियान चला रही है। छत्तीसगढ़ के तीनों मंडल बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के रूटों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी हो रही है। आरपीएफ की गुप्तचर शाखा ने रायपुर के अलावा बिलासपुर, रायगढ़ और ब्रजराजनगर, नैनपुर, कोरबा, भिलाई, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में अवैध टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई हुई।

अवैध वेंडरों के खिलाफ भी हुई

कार्रवाई स्टेशनों पर अवैध तरीके से वेंडिंग का काम करने वालों पर भी रेलवे ने शिकंजा कसा है। रायपुर, बिलासपुर और नागपुर में जांच अभियान चलाकर कुल 117 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया। वर्ष 2024 में कुल 7,501 अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। उनसे 40 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker