मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ आने वाली फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाली अभिनेत्री साई पल्लवी ने हाल ही में वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।
अभिनेत्री ने घाट पर गंगा आरती भी देखी। यह तब हुआ जब अभिनेत्री का नाम भारतीय सेना से जुड़े विवाद में आया।
इससे पहले, हाल ही में तमिल एक्शन वॉर बायोपिक ‘अमरन’ में नजर आईं अभिनेत्री ने कहा था कि सुरक्षा और रक्षा बलों के प्रति सम्मान की भावना उसके नागरिकों के दृष्टिकोण पर निर्भर करती है।
फिर से सामने आए एक वीडियो में अभिनेत्री भारतीय सेना के बारे में बात करती नजर आईं।