ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई

सैयारा (Saiyaara Movie) फिल्म ने महज 3 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। रोमांस और थ्रिल से भरी यह फिल्म दर्शकों को अपनी सीट से बांधकर रखने में सफल रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा (Ahaan Panday and Anit Padda) की ये डेब्यू फिल्म, कम बजट में बनी होने के बावजूद जबरदस्त कमाई कर रही है।

डायरेक्टर मोहित सूरी, जिन्होंने आशिकी 2, मलंग और एक विलेन रिटर्न्स जैसी रोमांटिक फिल्मों से दिल जीता है, इस बार क्रिस कपूर और वाणी की प्रेम कहानी को बेहद संजीदगी से पेश करते हैं। सच्चे प्यार की इस कहानी ने खासतौर पर युवाओं को जोड़ने में सफलता पाई है।

फिल्म का म्यूजिक पहले ही हिट हो चुका है। अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, विशाल मिश्रा (Arijit Singh, Jubin Nautiyal, Vishal Mishra) जैसे सिंगर्स की आवाज और मिथुन, तनिष्क बागची (Mithun Sharma, Tanishk Bagchi) जैसे म्यूजिशियन्स की धुनों ने इसे और भी खास बना दिया है। Saiyaara Title Song इस समय youtube और JioSaavn जैसे प्लेटफॉर्म्स पर No.1 ट्रेंडिंग पर है।

12 साल पहले आई आशिकी 2 की तरह Saiyaara ने भी आज के युवाओं के साथ एक गहरा रिश्ता बना लिया है। फिल्म की कहानी, संवाद और भावनाएं नई पीढ़ी को गहराई से जोड़ती हैं।

फिल्म के लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा को प्रमोशन या मीडिया इंटरव्यू में नहीं उतारा गया। यशराज फिल्म्स की ये स्ट्रेटजी सक्सेसफुल रही और दर्शकों में कहानी और किरदारों को लेकर एक्साइटमेंट बना रहा। फिल्म की पॉपुलैरिटी इसके कंटेंट के दम पर खुद ब खुद बढ़ती गई।

आज के दौर में जहां 100 करोड़ से ऊपर बजट आम बात है, वहीं Saiyaara को मात्र 40-45 करोड़ में बनाया गया। लेकिन इसने तीन दिन में ही 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। कम बजट में इस बड़ी कमाई ने इसे ब्लॉकबस्टर (Blockbuster Movie) बना दिया।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव। महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker