सरायपाली: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने छात्रा की स्कूटी को मारी टक्कर, पिता से मारपीट कर दी धमकी

सरायपाली। ग्राम भूथिया निवासी एवं रामचंडी कॉलेज बगईजोर में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ आज दोपहर एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। छात्रा अपनी स्कूटी (क्रमांक CG 06 HC 8392) से कॉलेज से लौट रही थी, तभी ग्राम बालसी के मेन रोड पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (क्रमांक CG 04 QD 4011) ने पीछे से टक्कर मार दी।
दुर्घटना में छात्रा स्कूटी सहित नीचे गिर गई और वाहन के नीचे दब गई, जिससे उसे कमर में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद छात्रा के पिता रोहित प्रधान ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बेटी को बाहर निकाला।
जब रोहित प्रधान ने स्कॉर्पियो चालक से लापरवाही पर सवाल किया, तो वाहन चालक गुस्से में आकर उनके साथ गाली-गलौज करने लगा और हाथ-मुक्कों से मारपीट की।
मारपीट में रोहित प्रधान के बाएं कान और पेट में चोटें आई हैं। इतना ही नहीं, आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना में छात्रा की स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है, जिसमें पीछे की ब्रेक लाइट और साइड पैनल क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़िता और उनके पिता ने तत्काल थाना सरायपाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।