सत्यनारायण खम्हारी बने बूथ अध्यक्ष
परसकोल बूथ को भाजपा ने 25,000 रुपये देकर किया सम्मानित
बसना। विधानसभा क्षेत्र के परसकोल बूथ को भाजपा की ओर से 25,000 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान पार्टी द्वारा उन बूथों को दिया गया है, जिन्होंने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था।
इस मौके पर बूथ अध्यक्ष सत्यनारायण खम्हारी को सर्वसम्मति से दोबारा बूथ अध्यक्ष चुना गया।
मंडल अध्यक्ष माधव साव, मंडल महामंत्री प्रहलाद साहू, संगठन चुनाव शक्तिकेंद्र प्रभारी नवीन कुमार साव और सहप्रभारी राजेश गढ़तिया ने सत्यनारायण खम्हारी को 25,000 रुपये की राशि सौंपी।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने घोषणा की थी कि जो बूथ चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करेंगे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
इसी क्रम में परसकोल बूथ को यह सम्मान मिला। इस अवसर पर बूथ कार्यकर्ताओं ने सत्यनारायण खम्हारी को पुनः बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया।
साथ ही तेजकुमार साहू को बूथ महामंत्री, गणेश राम साहू को लाभार्थी प्रमुख, सुंदर साहू को ‘मन की बात’ प्रमुख, तरुण साहू को व्हाट्सएप प्रमुख, सुभाष बारीक को BLA 2, सुनीता साहू को महिला प्रमुख, सुदाम साहू को युवा प्रमुख, बीरेंद्र भोई को सामाजिक प्रमुख, सुरेश साईं को कार्यक्रम प्रमुख, और महेश भोई को पन्ना प्रमुख नियुक्त किया।
यह नियुक्ति चुनाव प्रभारी नवीन कुमार साव और सह प्रभारी राजेश गढ़तिया ने समस्त ग्राम के कार्यकर्ताओं को लेकर उनके आपसी विचार के अनुरूप किया वही पर चुनाव प्रभारी नवीन कुमार साव ने पुनः बूथ प्रभारी नियुक्त होने पर सत्यनारायण खम्हारी को बधाई दिए ।
इस मौके पर ग्राम सरपंच और वरिष्ठ भाजपा नेता रंजन साहू, कैलाश साहू, गणेश राम साहू, घनश्याम साहू, बीरेंद्र भोई, पुलस्ती साहू, लक्ष्मण खम्हारी, विशिकेशन साहू, संकीर्तन साहू, सुदाम साहू, महेश भोई, मनोहर यादव, राजकुमार, संकीर्तन साईं, रमेश भोई, काशीनाथ साहू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस सम्मान समारोह ने कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया है और आगामी चुनावों के लिए तैयारी की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया है।