विदेश

जिस देश की भूख को सबने किया नजरअंदाज वहां सऊदी भेज रहा मदद

अफ्रीका:- आजकल पूरे इंटरनेट पर गाजा में बढ़ते भुखमरी के संकट की खबरें और तस्वीरें फैल रही हैं. लेकिन अफ्रीका का एक और मुस्लिम देश भयंकर भुखमरी की मार झेल रहा है. अफ्रीकी देश सूडान पिछले करीब 10 महीनों से गृह युद्ध की मार झेल रहा है, जिसके चलते देश में मानवीय संकट भयावह होता जा रहा है. सूडान की सेना और पैरामिलिट्री फोर्स की लड़ाई के बीच आम नागरिक पिस रहे हैं. वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की रिपोर्ट के मुताबिक, सुडान में करीब 50 लाख लोग भुखमरी की चपेट में हैं. अब इस देश की मदद के लिए सऊदी अरब ने हाथ बढ़ाया है. सऊदी अरब की सहायता एजेंसी KS रिलीफ ने सुडान के लोगों के लिए करीब 1900 फूड पार्सल के जरिए भेजे हैं. सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि संगठन ने व्हाइट नाइल राज्य में विस्थापित परिवारों के लिए 1,160 फूड पार्सल भेजे हैं, जिससे करीब 6,670 लोगों को फायदा होगा. इसके अलावा सेन्नार राज्य में विस्थापित परिवारों के लिए 689 फूड पार्सल भेजे गए हैं, जिससे 3,858 लोगों को फायदा होगा.

रिलीफ मिशन के लिए स्विट्जरलैंड के साथ बैठक

सूडान में इस संकट से निपटने और आम नागरिकों तक मदद पहुंचाने के लिए KS रिलीफ के असिस्टेंट सुपरवाइजर कील बिन जमान अल-गामदी ने अफ्रीका में स्विट्जरलैंड के विशेष दूत सिल्वेन एस्टियर के साथ बैठक की. बैठक के बाद एस्टियर ने दुनिया भर में कमजोर लोगों की सहायता के लिए जारी सऊदी के प्रयासों के लिए किंगडम की सराहना की.

क्यों जल रहा है सूडान ?

पिछले साल अप्रेल 2023 में सूडान के आर्म ग्रुप (Sudanese armed force) के चीफ अब्देल फतह अल-बुरहान और सूडान के अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (Rapid Support Forces) के कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष शुरू हुआ था. जिसकी कीमत पूरे देश को आज तक चुकानी पड़ रही है. देश की आधी से ज्यादा आबादी जंग के चलते विस्थापित हो चुकी है और अभी देश में शांति के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker