हटेगी साइंस कॉलेज चौपाटी, बनेगी ओपन लाइब्रेरी, स्मार्ट सिटी का बड़ा फैसला…
रायपुर । राजधानी के साइंस कॉलेज के बाहर स्थित चौपाटी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइजरी बोर्ड ने चौपाटी को हटाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि पिछली भूपेश सरकार ने अवैध तरीके से चौपाटी का निर्माण करवाया था, जिसे अब हटाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने आज साइंस कालेज के बाहर की चौपाटी को लेकर एडवाइजरी बोर्ड की बैठक बुलाई थी। बैठक में चौपाटी को हटाकर यूथ हब, स्टडी जोन, ओपन लाइब्रेरी, और फिटनेस बनाने का फैसला लिया है। बता दें कि ये बैठक सांसद की अध्यक्षता में विधायक और अधिकारियों की मौजूदगी में हुई है।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस फैसले पर पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने कहा कि चौपाटियों की गुमटियों को अलग अलग वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस पर फैसला तो ले लिया है, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इस पर अब कितनी सियासत होती है।