छत्तीसगढ़ में दूसरी बड़ी मुठभेड़: 25 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर, 14 के शव बरामद…
रायपुर । छत्तीसगढ़ में दूसरी बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।
सर्चिंग के दौरान 14 नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं। अँधेरा हो जाने के कारण सर्चिंग में बाधा आ रही है। घटना स्थल से बड़ी संख्या में ऑटोमैटिक व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं।
आपको बता दें कि 16 अप्रैल को कांकेर जिले के जंगल में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 29 माओवादी मारे गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। लगभग एक बजे जब सुरक्षाबल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना वाली जगह पर पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। क्षेत्र में रुक- रुक कर गोलीबारी हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है। मौके से बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं।
14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अभी भी मुठभेड़ जारी है। रात होने की वजह से पुलिस मुठभेड़ में कुल कितने नक्सली मारे गए हैं यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। 25 से ज्यादा भी नक्सलियों के मारे जाने की संख्या बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग जारी है। सूत्रों की माने तो करीब 25 नक्सली इस मुठभेड़ में ढेर हुए हैं।
14 नक्सलियों के शव बरामद : आईजी पी. सुंदरराज
बस्तर संभाग के आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। पूरा अपडेट आने में समय लगेगा क्योंकि रात का समय है। रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। एक-47, एसएलआर समेत कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमा होने की सूचना है। इस मुठभेड़ में कई इनामी नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है। दूसरी ओर नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। कल सुबह तक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।