छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

क्रमिक भूख हड़ताल का सातवां दिन

कुरुद । छत्तीसगढ़ के कुरुद में शासकीयकरण की मांग पूरी होते न देख हड़ताली सचिवों ने आंदोलन तेज कर दिया है। सचिवों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। क्रमिक भुख हड़ताल को एक सप्ताह हो चुके हैं। कुरुद के जनपद परिसर में सुदर्शन साहू, प्रेमसिंग साहू, देवाराम साहू, नरेंद्र साहू, जागेश्वर बैंस भूख हड़ताल में बैठे हैं।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर जिले के सचिवों ने 17 मार्च से जनपद पंचायत परिसर कुरुद में बेमुद्दत हड़ताल में हैं। इससे ग्राम पंचायतों में कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ गया है। पंचायत सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश चन्द्राकर ने बताया कि, शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने पंचायत मंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन सहमति नहीं बनने से वार्ता विफल रही। आंदोलन को तेज करते हुए क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी।

21 से जंतर-मंतर मैदान दिल्ली में अनिश्चितकालीन धरना:

सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि 20 अप्रैल को प्रत्येक ब्लाक के 15 -15 सचिव जंतर मंतर मैदान दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 21 अप्रैल से मांग पूरी होने तक जंतर मंतर मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि चुनाव जीतने के 100 दिवस के भीतर पंचायत सचिवाें का शासकीयकारण की गारंटी दी थी, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है।

कई सचिव रिटायरमेंट की कगार पर

ब्लॉक प्रवक्ता तामेश्वर साहू ने बताया कि चुनाव जीतकर आए भाजपा की सरकार को करीब दो वर्ष पूरा होने वाला है, लेकिन उनकी मांगों पर सरकार गंभीरता नही दिखा रही है। आंदोलन से कई जनहित के काम रुके हुए है कई पंचायते ऐसे भी है जहां के सरपंचों जे अभी तक प्रभार नही ले पाये है। इससे पंचायत सचिवों में काफी आक्रोश है। यही वजह है कि पंचायत सचिव इस बार आरपार की लड़ाई के मूड में है, क्योंकि कई सचिव जल्द ही रिटायरमेंट के कगार पर है। शासन की अनदेखी से ऐसे सचिवों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है।

आंदोलन में ये हुए शामिल

इस आंदोलन में जिला सचिव रेखराम साहू, ब्लॉक सचिव वेदप्रकाश साहू, लुकेश साहू, दिनेश निषाद, महेश साहू, तोरण वर्मा, चम्पेश्वर साहू, मनीष सिन्हा, प्रीतिराम ,नायक , कन्हैयालाल, नरेंद्र,तुषार, मोहनीश,भूपेश,मोहन, गीतेश्वर, कृष्णकुमार, कुणाल, त्रिलोक ध्रुव, तुलाराम, तेजराम, युवराज, लीलाराम, खेदन, दुकालू, रामजी, तुलाराम, गैंदलाल भरतलाल, ताराचंद, रूपचंद, शीला साहू, हीरेश्वरी, गीतांजलि, पुष्पा,कन्या, जागेश्वरी, ग्रीष्मा, दुलेश्वरी एवं विकासखंड कुरूद के सचिव शामिल है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker