देशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

15 नवंबर से शुरू होगी कड़ाके की ठंड

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में नवंबर के महीने में सर्दी का अहसास नहीं हो रहा है। तापमान जरूर 3 से 4 डिग्री दिल्ली में कम हुआ है। दिन में लोगों को गर्मी जरूर महसूस हो रही है। रात में मौसम ठंडा हो जाता है। मौमस विशेषज्ञों की मानें तो 15 नवंबर से सर्दियां शुरू हो जाएंगी।

मंगलवार को रात में सर्दी महसूस होगी। आसमान साफ रहेगा, लेकिन धुंध छाई रहेगी। दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहेगा।

6 से 10 नवंबर में ये रहेगा मौसम

दिल्ली में 6 से 10 नवंबर के बीच तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 7 से लेकर 10 नवंबर दिल्ली वासियों को स्मॉग की समस्या से जूझना पड़ेगा। स्काईमेट के अनुसार दिल्ली में अलग-अलग इलाकों के तापमान में काफी अंतर है। रिज में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री व पीतमपुरा में 20.6 डिग्री रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker