अपराधब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : 1 महिला और 4 पुरुष गिरफ्तार

रायपुर । राजधानी से सटे थाना मुजगहन क्षेत्र अंतर्गत अनैतिक व्यापार कराने वाली एक महिला और चार पुरुषों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इस कार्यवाही के तहत कई आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राठौर के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की गई।

थाना मुजगहन क्षेत्र में चल रहे अनैतिक देह व्यापार पर यह संयुक्त ऑपरेशन डी.एस.पी. (आईयूसीएडब्ल्यू) ललिता मेहर, नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उके, निरीक्षक अजीत सिंह (थाना राखी), उपनिरीक्षक शशि पैकरा (थाना टिकरापारा), उपनिरीक्षक हरिप्रसाद देवता, आरक्षक सूर्यप्रताप राजपूत, नंदलाल अग्रहरि, धनेन्द्र जोशी, और महिला रक्षा टीम के सदस्य (म.प्रधान स्वलेहा शेख, के. पदमा, म.आर पुष्पा एक्का 2366, हेमलता वर्मा, म.आर 2292 कामिनी तिग्गा) द्वारा किया गया।

आरोपी: महिला संचालिका महेश व्यास, पिता गोविंद व्यास, उम्र 27 साल, पता: गोकुल चंद्रमा मंदिर के पास, बुढापारा, थाना कोतवाली, जिला रायपुर, तेजेन्दर सिंह, पिता जगदीश सिंह, उम्र 21 साल, पता: शीतला मंदिर के पीछे, आमापारा, थाना आजाद चौक, जिला रायपुर शिवेन्द्र निषाद, पिता मनोज निषाद, उम्र 21 साल, डीसी कुमार देवदास, पिता व्यासनारायण देवदास, उम्र 24 साल, पता: ग्राम कन्हेरा, थाना अभनपुर, जिला रायपुर, इन सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना मुजगहन में अपराध क. 187/2024 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कार्यवाही की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड के लिए न्यायालय भेजा गया है। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर कर्ण कुमार उके ने किया। इस कार्यवाही के माध्यम से पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अनैतिक व्यापार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अपराधों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker