खेल

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे शोएब अख्तर, करवाना चाहते थे किडनैप

क्रिकेट:- क्रिकेट की दुनिया के सबसे तेज और खूंखार गेंदबाज रहे पाकिस्तान के शोएब अख्तर तीसरी बार पिता बने हैं. उनकी वाइफ रुबाब खान ने शनिवार को बेटी को जन्म दिया. हालांकि, आज हम शोएब और उनकी वाइफ को लेकर नहीं बल्कि शोएब को एक पुराने किस्से के बारे में बात करेंगे, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया था.  क्रिकेट जगत में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के प्यार में पागल थे. शोएब सोनाली को देखते ही उनके प्यार में पड़ गए थे. हालांकि, यह प्रेम कहानी पूरी नहीं हुई, लेकिन शोएब इस कदर सोनाली के प्यार में पड़ गए थे कि उन्हें किडनैप करने तक का मन बना लिया था.

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने बताया था कि भारत दौरे पर मैंने पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को देखा. उन्हें देखते ही मुझे उनसे प्यार हो गया था. शोएब आगे बताते हैं कि उन्होंने यहां तक सोच लिया था कि अगर सोनाली ने शोएब का प्रपोजल एक्सपेट नहीं किया तो वह सोनाली को किडनैप करा लेंगे. शोएब ने इंटरव्यू में कबूल किया था कि सोनाली उनका क्रश थीं और वह उनसे शादी तक करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वह अपना प्रस्ताव स्वीकार कराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर सोनली ने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, तो वह उनका अपहरण कर लेंगे. बेहद मज़ाकिया लहज़े में शोएब ने अपने दिल की बात कही थी.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker