अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद में चली गोली, 4 गिरफ्तार, 1 फरार

रायपुर । राजधानी में गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया, लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज दो घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार है।

घटना का विवरण
प्रार्थी मदनजीत सिंह ने तेलीबांधा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उदया सोसायटी में रहता है और ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। 5 मार्च को प्रभजोत सिंह और जसपाल सिंह के बीच एक लड़की को लेकर विवाद हुआ था, जिसके समाधान के लिए 6 मार्च को मिलने की बात तय हुई थी।

प्रभजोत सिंह को जसपाल सिंह ने वी-केयर हॉस्पिटल के पास बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन प्रभजोत ने तेलीबांधा स्थित कार सॉल्यूशन के पास मिलने की बात कही। वहां पहुंचने पर जसपाल सिंह, उसके पिता जरनैल सिंह, चाचा हरप्रीत सिंह और अन्य लोग पहले से मौजूद थे। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और जरनैल सिंह व जसपाल सिंह ने चारपहिया वाहन में रखी 12 बोर बंदूक से फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।

 

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 109, 3(5) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया।

तेजी से हुई पुलिस कार्रवाई
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा तेलीबांधा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पूरे शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस टीम ने व्हीआईपी टर्निंग के पास भाग रहे दो आरोपियों को उनके वाहन सहित पकड़ लिया। वहीं, मोवा-पंडरी क्षेत्र में घेराबंदी कर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।

जब्त किए गए हथियार और वाहन
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 12 बोर पंप एक्शन शॉटगन, 315 बोर की राइफल और 1 चाकू बरामद किया गया। साथ ही सफारी और थार गाड़ियां भी जब्त कर ली गईं।

गिरफ्तार आरोपी
जरनैल सिंह रंधावा (57) – निवासी गोविंद नगर, थाना सिविल लाइंस, रायपुर
अभिजोत सिंह रखराज (27) – निवासी गोविंद नगर, थाना सिविल लाइंस, रायपुर

जसपाल सिंह रंधावा (27) – निवासी गोविंद नगर, थाना सिविल लाइंस, रायपुर

हरप्रीत सिंह रंधावा (47) – निवासी गोविंद नगर, थाना सिविल लाइंस, रायपुर

एक आरोपी अब भी फरार
पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शहर में अपराधियों में खौफ का माहौल है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker