शुभमन गिल ने उलटे दौड़ते हुए ऐसे कैच का विकेट दिलाने के लिए किया हैरतअंगेज काम
Cricket:- वो गाना सुना है कि नहीं. दौड़ा-दौड़ा भागा-भागा सा. एक हिंदी फिल्म के गाने की ये लाइन धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल पर भी खूब जंचती दिखी. हुआ ये इंग्लैंड के ओपनर्स अर्धशतकीय साझेदारी कर उसे और बड़ा रंग देने की कोशिश कर रहे थे. मतलब टीम इंडिया विकेट को तरस रही थी. भारतीय गेंदबाज कोशिश तो कर रहे थे, लेकिन उन्हें विकेट झटकने में कामयाबी नहीं मिल रही है. ऐसे में जैसे ही बेन डकेट ने एक मौका दिया, शुभमन गिल उसे भुनाने के लिए उलटा दौड़ गए. नतीजा, भारत को पहली सफलता मिल गई.
इंग्लैंड की पहली पारी के 18वें ओवर में हुआ ये कि कुलदीप यादव की एक गेंद बेन डकेट के बल्ले का किनारा लेकर सीधा हवा में गई. गेंद हालांकि फील्डर से काफी दूर जाकर गिरती दिख रही थी. लेकिन शुभमन गिल ने वहां फुर्ती दिखाई और वो गेंद पर नजरें जमाए उसे पकड़ने के लिए उलटा ही दौड़ गए. फिर आखिर में डाइव लगाकर उसे लपक भी लिया. गिल का लपका ये कैच टीम इंडिया को कितना सुकून देना वाला था, ये उनके साथ जश्न मनाते कप्तान रोहित शर्मा और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे को देखकर साफ पता चलता है.
गिल के कैच ने दिलाई कुलदीप यादव को पहली सफलता
गिल के लपके कैच की बदौलत कुलदीप यादव को बेन डकेट का विकेट मिला, जो कि 27 रन बनाकर आउट हुए. डकेट ने आउट होने से पहले क्रॉली के साथ मिलकर 64 रन की साझेदारी की. ये इस सीरीज में डकेटऔर क्रॉली के बीच हुई 5वीं अर्धशतकीय साझेदारी रही.
कुलदीप यादव ने ही भारत के लिए दूसरा विकेट लिया
इंग्लैंड का पहला विकेट गिराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के भी रंग-ढंग बदल गए. इसके बाद कई और जोरदार अपील भी हुई. और, आखिरकार लंच से पहले की आखिरी गेंद पर भारत ने एक और सफलता हासिल कर ली. इस बार भी विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव ही रहे, जिनकी गेंद पर ओली पोप को ध्रुव जुरेल ने स्टंप कर दिया. धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए.