सिद्धार्थ मल्होत्रा का जबरदस्त एक्शन, नजर नहीं आईं दिशा पाटनी
Mumbai:- बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म से ही वे जवां दिलों की धड़कनों पर राज करने लग गए थे. लेकिन इसके बाद उनकी कुछ फिल्में ऐसी थीं जो नहीं चलीं. लेकिन शेरशाह फिल्म में अपनी एक्टिंग से उन्होंने सभी को इंप्रेस किया. अब एक बार फिर से वे करण जौहर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए कोलाबोरेट कर रहे हैं. उनकी फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है
कैसा है टीजर?
टीजर की बात करें तो फिल्म का टीजर काफी छोटा है और इसमें सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा ही नजर आए हैं. वे फिल्म में एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. इसमें एक प्लेन को हाइजैक होते हुए दिखाया गया है. टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा जबर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. टीजर पर फैंस के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. एक शख्स ने लिखा- मुझे तो टीजर देखकर गूजबम्प्स आ गए. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ये फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की वापसी है. एक अन्य शख्स ने इसपर लिखा- शानदार टीजर. ये एक बड़ी फिल्म होने वाली है.
किसने किया है डायरेक्ट?
फिल्म की बात करें तो ये एक एक्शन फिल्म है जो एरोप्लेन हाइजैक पर आधारित है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे कुछ टेररिस्ट मिलकर एक प्लेन को हाइजैक कर लेते हैं जिसके बाद पैसेंजर्स के लिए सर्वाइव करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जाबाज जवान पैसेंजर्स की सेफ्टी को देखते हुए आतंकवादियों से दो-दो हाथ लेने का रिस्क लेते हैं. फिल्म का निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुश्कर ओझा मिलकर कर रहे हैं. साथ ही इसका निर्माण करण जौहर, हीरू जौहर और शशांक खेतान मिलकर कर रहे हैं.
नहीं नजर आईं दिशा पाटनी
बता दें कि फिल्म की कास्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा कई सारे कलाकार शामिल हैं. इसमें दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी हैं. लेकिन पूरे टीजर में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा और कोई नजर नहीं आएगा. दिशा पाटनी की अपीयरेंस पूरे टीजर में एक सेकंड से भी कम की है. इससे ये तो साफ होता है कि ये फिल्म पूरी तरह से सिद्धार्थ के कंधों पर टिकी है. शेरशाह फिल्म के बाद से एक्शन फिल्मों में लोग सिड को देखना चाहते हैं. ऐसे में उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर सकती है. फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.