
महासमुंद। विनय कुमार लगेह कलेक्टर महासमुंद के मार्गदर्शन एव रवि साहू अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी महासमुंद के दिशा निर्देश में संचालित नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय महासमुंद के डी बसत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय ने बताया कि वन विभाग के वनक्षेत्रपाल 2020, बायुसेना भती, वनरक्षक 2021 के फाहनल नतीजे घोषित हुए हैं।
जिसमे नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय के छ: आअभ्यर्थियों कर विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर चयन हुआ है।
उनमें सुनील कुमार बजारे का चयन वनक्षेत्रपाल रेजर के पद पर, पिलेश दीवान का चयन वायुसेना में, उमेश सोनवानी, हुमेश्वर ध्रुव, कु. ममता पटेल, कू. कांति ठाकुर का चयन वनरक्षक के पद पर हुआ है। नवकिरण अकादमी व जिला संमालय से पिछले 5 वर्षों में अब तक 71 से अधिक युवाओं का चयन विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर हुआ है।