
बागबाहरा। थाना बागबाहरा क्षेत्र के दारगांव चौक झलप रोड पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी जितेन्द्र प्रधान उर्फ कुनु (उम्र 39), निवासी लखना, जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) के पास से 10.052 किलो अवैध गांजा समेत कुल 2.53 लाख रुपये का माल जब्त किया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को कत्था रंग की टीवीएस जुपिटर (क्रमांक OD 26 G 9776) पर गांजा ले जाते रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से एक सीलबंद हरे रंग की प्लास्टिक बोरी में रखा गांजा, मोबाइल फोन और स्कूटी जब्त की गई।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह गांजा उड़ीसा के गुड्डू खान से लेकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करने आया था। वह सिर्फ मोबाइल लोकेशन के जरिए माल पहुंचाने का कार्य करता है।
आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट की धारा 20(ख) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।