देश

सोनिया गांधी का राज्यसभा जाना लगभग तय, हिमाचल या राजस्थान से बनेंगी सांसद

सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी का राज्यसभा जाना लगभग तय हो गया है. इस सिलसिले में सोनिया के नामांकन के सारे पेपर तैयार किये जा चुके हैं. हालांकि, आलाकमान के बीच हिमाचल और राजस्थान को लेकर दो राय हैं. अभी ये तय नहीं है कि सोनिया गांधी हिमाचल से राज्यसभा जाएंगी या फिर राजस्थान से. दोनों जगहों के स्थानीय नेता चाहते हैं कि सोनिया गांधी उनके यहां से सदन जाएं मगर इस सिलसिले में आखिरी फैसला राहुल गांधी से चर्चा, सलाह के बाद लिया जाएगा.कांग्रेस पार्टी इस उलझन में है कि प्रियंका गांधी का चूंकि हिमाचल प्रदेश में घर है, इसलिए क्या सोनिया को हिमाचल से भेजा जाए या फिर पार्टी के नेताओं की दूसरी राय के साथ जाया जाए. पार्टी में दूसरी समझ है कि चूंकि कांग्रेस के पास राजस्थान में सरप्लस वोट हैं, इसलिए यहां से सुरक्षित तरीके से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए. राजस्थान में 70 विधायक हैं और सिर्फ एक ही सीट है.

आखिरी फैसला राहुल से चर्चा के बाद

राज्यसभा चुनाव कुल 15 राज्यों की 55 सीटों पर होने वाला है. इसके लिए15 तारीख नामांकन की आखिरी तारीख है. सूत्रों की मानें तो इसलिए सोनिया गांधी कल राज्यसभा का नामांकन दाखिल कर सकती हैं. हालांकि एक जानकारी यह भी कहती है कि सोनिया के राज्यसभा जाने को लेकर आखिरी फैसला दोपहर में राहुल गांधी से चर्चा के बाद लिया जाएगा.

प्रियका होंगी रायबरेली से उम्मीदवार

पार्टी से जुड़े सोर्सेज की मानें तो स्वास्थ्य कारणों से सोनिया के लोकसभा चुनाव लड़ने के आसार नहीं हैं. ऐसे में रायबरेली सीट से कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ा सकती है. प्रियंका अभी हाल तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस ही का कामकाज देखती रहीं हैं. हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद प्रियंका गांधी 2022 के विधानसभा में कुछ कमान नहीं रच पाईं थी. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी शिकस्त हुई थी.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker