छत्तीसगढ़
Trending

बस्तर फाइटर के जवानों को एसपी ने कराया भोजन

गौरेला । जिले में लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण के मतदान कार्य में जवानों ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। यहां कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों को मतदान केंद्रों में भी तैनात किया गया था।

जवान पहले ही प्रथम और द्वितीय चरण का मतदान नक्सल क्षेत्र में करा चुके थे और वहां होने वाले नक्सल आपरेशन में भी शामिल रहे । लगभग सभी जवान डीआरजी या बस्तर फाइटर के हैं इनमें महिला सुरक्षाकर्मी भी बहुतायत संख्या में शामिल रहीं।
मतदान सपन्न होने के बाद जवानों को एसपी भावना गुप्ता और एडीशनल एसपी ओम चंदेल समेत जिले के अधिकारी मतदान ड्यूटी बाद उन्हें रिसीव करने पहुंचे।

जवानों का स्वागत करने के बाद उनके लिए बुफे आयोजित किया गया। इस दौरान एसपी भावना गुप्ता सब्जी सर्व की। एएसपी ओम चंदेल ने जवानों को गुलाब जामुन खिलाया। उनके आत्मीय भरे व्यवहार और भोजन व्यवस्था से जवानों के चेहरे खिल उठे। एसपी ने उनका हाल जाना और साथ खाना खाते हुए उनकी ट्रेनिंग और नक्सल क्षेत्र में काम करने के अनुभव सुनी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker