छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

कमार जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जनजातियों को विशेष रूप से फोकस : कलेक्टर धमतरी

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण धमतरी एवं शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिलें के पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में दिनांक 07 अगस्त अगस्त 2024 को मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन ग्राम सांकरा के मानस भवन में किया गया l जिसमे कमार जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जनजातियों को विशेष रूप से फोकस करते हुए सभी समुदायों वर्गों के मुख स्वास्थ्य का जांच किया गया l इस दरम्यान इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्रीमती अम्बिका मरकाम विधायक सिहावा विधानसभा उपस्थित रही एवं उनके सानिध्य में इस कार्यक्रम का संचालन किया गया l अपने उदबोधन में विधायक महोदया ने कहा कि मुख स्वास्थ्य का जांच समय समय पर अवशयक है , अन्यथा मुख के कैंसर जैसे भम्भीर परिणाम हो सकते है l कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे डॉ ऐ के नेताम बी एम ओ नगरी ने कहा कि मुख स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे इसे गुटखा , खैनी इत्यादि नशीली पदार्थ खाकर इसे खराब न करे क्योंकि मुह हमारे अंदुरुनी अंग तक पहुचने का प्रथम मार्ग है , इसलिए इसके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे l

कार्यक्रम का संचालन कर रहे बी। हितेन्द्र कुमार साहू बी पी एम नगरी ने कहा कि आज के शिविर के उत्साहवर्धक परिणाम को देखते हुए , अन्य सेक्टर में भी इस प्रकार के कैम्प का आयोजन करते हुए केस की पहचान कर उनका उपचार क्रमबद्ध रूप से प्रारंभ किया जाएगा l जिला सलाहकार एनसीडी कार्यकम से श्री श्रीकांत चंद्राकर ने रणिनीति बनाकर भविष्य में ऐसे कैम्प से पहुंचविहीन लोगो लाभान्वित किये जाने की प्लानिंग पर फोकस करने और इसे इम्प्लीमेंट करने की बात कही l श्री किशोर कुमार साहू सेक्टर प्रभारी सांकरा ने बताया कि आज के शिविर में कुल ..150..लोगों का पंजीयन किया गया जिसमें से .108 मुख स्वास्थ्य के मरीज देखे इसमे कमार मरीज 15 Mild Flurosis-..05., Mild fluorosis 05, दांत में झनझनाहट के 18 , पूर्ण नकली दाँत की आवश्यकता वाले 20 और आंशिक रूप से नकली दाँत के आवश्यकता वाले 45 मरीज मिले है।

उक्त शिविर में दंत महाविद्यालय रायपुर के डाॅ. महेन्द्र कुमार अनंत, डाॅ. सोपान सिंह, डाॅ. शुभम सेठी, डाॅ. शशांक अग्रवाल और सिविल अस्पताल नगरी से डॉ दीपिका साहू डेंटिस के माध्यम से शिविर में उपस्थित मरीजों का मुख संबंधी जांच कर उन्हें परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया गया साथ ही साथ जरूरतमंद मरीजों को डेंचर सुविधा, स्केलिंग सुविधा दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के दरम्यान ही श्री विमल कुमार साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी ने विजिट कर कार्यक्रम के उपरांत सेवा को ग्राम स्तर तक सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया है l कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री पवन कुमार प्रेमी एस डी एम नगरी , डॉ यू एल कौशिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी और डॉ प्रिया कंवर डीपीएम धमतरी ने शुभकामनाएं पूरे टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किये l

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker