गुरुग्राम । हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार सेल्टोस कार की चपेट में ई-रिक्शा आ गया, जिसमें 8 लोग सवार था। इस घटना में 22 साल के रवि नाम के युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा चकनाचूर हो गया।
यह हादसा गुरुग्राम-दिल्ली द्वारका एक्सप्रेसवे के दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे हुई। सोमवार शाम करीब 5 बजे एक सेल्टॉस कार दिल्ली से गुरुग्राम की तरफ आ रही थी, जैसे ही कार दौलताबाद फ्लाईओवर के पास पहुंची वैसे ही ई-रिक्शा उसकी चपेट में आ गया जिसमें करीब 8 लोग सवार थे। मौके पर चीखपुकार मच गई लोग इधर-उधार भागने लगे। तुरंत ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस को दी गई।