कोरबा। बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित डीपीएस स्कूल के छात्र की लाश ग्राम बेलाकछार के कुएं में मिली है। कक्षा दसवीं का छात्र अमन साहो शनिवार को सुबह स्कूल गया था, जहां पेरेंट्स-टीचर मीटिंग रखी गई थी। अमन के भी पेरेंट्स को बुलाया गया था। टेस्ट में काम नंबर आने की वजह से उसे फटकार लगी थी।
स्कूल से छुट्टी के बाद लापता हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही उसकी तलाश शुरू की गई। इसी बीच किसी ने बताया कि बेलाकछार क्षेत्र की ओर उसे जाते हुए देखा गया है।
इस पर स्वजन उस ओर तलाश करने निकल पड़े। जहां एक पुराना कुआं के ऊपर छात्र का चश्मा नजर आया। अनहोनी की आशंकावश कुएं में लोगों ने झांका तो पानी में छात्र का शव नजर आया, जिसकी टी-शर्ट पर डीपीएस लिखा था। मृतक छात्र बालको के कमर्शियल डिपार्टमेंट में कार्यरत बालको सेक्टर-वन में निवासरत सुवेंदु साहो का पुत्र था।
अमन का शव मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।