मनोरंजन
Trending

Tamannaah ने ‘Aaj Ki Raat’ गाने की सफलता का खोला राज

इंदौर। तमन्ना भाटिया फिल्म स्त्री 2 के अपने हिट गाने ‘आज की रात’ को लेकर अभी तक चर्चा में हैं। गाने का हुक स्टेप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें उनकी खूबसूरती को फैंस अपने दिल और दिमाग से निकाल नहीं पा रहे हैं। फिल्म की सफलता में इस ट्रैक का अहम योगदान माना गया था।
तमन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकारा था कि उन्हें थोड़ा अजीब लगता है कि इस गाने ने स्त्री 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता में योगदान दिया है। हालांकि, उन्होंने इस सफलता को अपने हिस्से में लेने से साफ इंकार कर दिया। इस दौरान उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि निर्माता दिनेश विजान को फिल्म की कमाई से उन्हें शेयर देना चाहिए।
क्यों हिट ट्रेक बना ‘आज की रात’
गाने में तमन्ना का हुक स्टेप ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। उन्होंने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैं फिल्म में अपने किरदार के साथ पूरी तरह से जुड़ गई थीं। मेरा ध्यान केवल ग्लैमर पर ही नहीं था। मेरा मानना है कि डांस करते समय आपके फेस एक्सप्रेशन सारा काम करते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker