अन्य

Tata ने अपनी ही इस कंपनी के 234 लाख शेयर बेचे, हुई इतनी कमाई

टाटा संस ग्रुप:- टाटा संस ने टाटा ग्रुप की सबसे वैल्यूएबल कंपनी में अपने करीब 234 लाख शेयर को बेच दिया है. इसके लिए उसने ओपन मार्केट में डील करके जबरदस्त कमाई की है. टाटा संस, टाटा ग्रुप की ही होल्डिंग कंपनी है और ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों में उसकी बड़ी हिस्सेदारी है. टाटा संस ने ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) में अपने शेयर बेचे हैं. मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से ये टाटा ग्रुप की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है. टाटा संस ने इसमें अपनी 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच दिया है.

टाटा संस ने की जबरदस्त कमाई

टाटा संस ने ओपन मार्केट में शेयरों की इस डील से करीब 9300 करोड़ रुपए कमाए हैं. दरअसल टाटा संस ने 19 मार्च को टीसीएस की 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 234 लाख शेयर को बेचा. उस दिन टीसीएस के शेयर का क्लोजिंग प्राइस 3,977.55 रुपए था, जिसके हिसाब से टाटा संस का हिस्सा 9,307.46 करोड़ रुपए का बैठता है. हालांकि टाटा संस ने इससे अधिक प्राइस पर टीसीएस के शेयर की सेल की है. टाटा संस ने थोक बिक्री के तहत 4,001 रुपए के मिनिमम प्राइस पर 234 लाख शेयरों को बेचना शुरू किया. इससे एक दिन पहले सोमवार को उसके शेयर का क्लोजिंग प्राइस 4,144.75 रुपए था और जिस भाव पर उसने शेयर बेचे वह इससे 3.65 प्रतिशत कम रहा.

टाटा संस अब भी टीसीएस में बड़ी हिस्सेदार

31 दिसंबर 2023 तक के डेटा के हिसाब से टीसीएस में उसके प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 72.41 प्रतिशत थी. इसमें से 72.38 प्रतिशत हिस्सेदारी अकेले टाटा संस की थी. हाल में टाटा संस के मार्केट में लिस्ट होने की खबरें भी चर्चा में रहीं. टाटा संस को आरबीआई की गाइडलाइंस के हिसाब से 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होना है. आरबीआई ने इसे एक लार्ज कैटेगरी की एनबीएफसी के तौर पर मान्यता दी हुई है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker