बेमेतरा। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 ग्राम मटका के आगे एक शिक्षक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किसी अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े शिक्षक पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। शिक्षक के गले में हथियार के निशान है, इससे स्पष्ट है कि हत्या की गई है, वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निशान देखकर प्रथम दृष्टया हत्या प्रतित हो रहा है, लेकिन पीएम के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। बहरहाल पुलिस घटना स्थल पहुंच हर जायला ले रही है वहीं हर पहलुओं पर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे शिक्षक अपने घटर लौट रहा था उसी समय अज्ञात आरोपितों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ आरोपितों तक नहीं पहुंच पाए हैं।
जानकारी के अनुसा बेमेतरा से लगभग आठ किलोमीटर दूर ग्राम मटका के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम जिया में पदस्थ शिक्षक विजय वर्मा (40) गंभीर हालत में सड़क पर खून से लथपथ पड़े मिला। राहगीरों ने जब शिक्षक को देखा तो कोतवाली पुलिस बेमेतरा को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विजय वर्मा को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टि घटना स्थल पर देखने से इस बात की पुष्टि होती है कि युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमले की गई है हालांकि पुलिस यह कहने से बच रही है तथा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस स्पष्ट होने की बात पुलिस का रही है। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटनास्थल पर घायल विजय वर्मा यह बताने का पूरा प्रयास कर रहे थे कि आखिर उसके साथ हमला हुआ है या घटना हुई है हालांकि वह कुछ बता पाता इससे पहले वह बेसुध धोकर वह सड़क पर गिर गए, जिसके चलते इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है।