रायपुर । पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद सप्रे शाला परिसर में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिशन की डिस्ट्रिक्ट ई. एस. ओ. डा. मंजूषा वैशंपायन, अध्यक्ष वर्षा सिंघानिया , पूर्व अध्यक्ष अंजली खेर की उपस्थिति में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए परिषद के संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा जैन संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम ने अपने उद्बोधन में उन्हें याद करते हुए शिक्षक दिवस को सार्थक करने हेतु अपील की। इस अवसर पर परिषद में कार्यरत सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित खुला आश्रय गृह माना कैम्प, मानसिक दिव्यांग बाल गृह (बालक) माना कैम्प, बाल जीवन ज्योति एवम अनुसंधान केन्द्र मानसिक दिव्यांग गृह (बालिका) नगरीय दास मंदिर परिसर पुरानी बस्ती , बालिका गृह कोंडागांव में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।