
महासमुंद। ग्राम पचेडा निवासी शिक्षक ने अपने नाबालिग पुत्र के साथ स्कूटी से महासमुंद जाते समय एक हादसे की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। शिक्षक ने बताया कि घटना 24 मई 2025 को हुई, जब वे अपने बेटे तीशांत कुर्रे (15 वर्ष) के साथ एक्टिवा स्कूटी (क्रमांक CG 06 GZ 7334) से महासमुंद जा रहे थे।
रास्ते में NH-353 पर फुलवारीबाड़ी के पास उन्हें लघुशंका लगी, जिससे उन्होंने स्कूटी सड़क किनारे रोक दी और करीब 50 मीटर दूर चले गए। स्कूटी में उनका बेटा पीछे की सीट पर बैठा हुआ था।
इसी दौरान महासमुंद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार टीवीएस स्कूटी (क्रमांक CG 06 HD 5429) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक सामने से स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे तीशांत सड़क के दाहिने किनारे गिर पड़ा। हादसे में उसे चेहरे के दाहिने हिस्से में गंभीर चोट आई है।
घायल किशोर का इलाज रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा है। शिक्षक ने स्कूटी चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।