खेल
Trending

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारी है टीम इंडिया

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला 9 जून यानी रविवार को क्रिकेट जगत की दो चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें शाम 8 बजे से नासाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खुद को बेहतर साबित करना चाहेंगी। लेकिन उससे पहले एक नजर दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर डालते हैं। 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान की टीमें 8वीं बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगीं। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमें 7 बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो पूरी तरह से भारत अभी तक पाकिस्तान पर भारी पड़ा है। 7 मैचों में से 5 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 1 मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। तो 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।

कुल मुकाबले-07

भारत ने जीते-06

पाकिस्तान ने जीते-01

बेनतीजा-01

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च टीम स्कोर

भारत ने 2012 में अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 192/5 रन बनाए।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूनतम टीम स्कोर

भारत ने 2016 में एशिया कप के दौरान ढाका में चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान को 83 रन पर आउट कर दिया था।

कहां देख सकेंगे IND vs PAK मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker