नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मैच खेला गया। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया।
जहां टीम इंडिया ने 68 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने इस दौरान 171 रन बनाए।
वहीं इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने इसी के साथ वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां उनका मैच साउथ अफ्रीका से होगा।