देशब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में तापमान चढ़ा, बारिश का नया दौर कल से

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई है। वहीं, शनिवार सुबह से ही आसमान में सूरज निकल आया। दिनभर आसमान साफ रहने व तेज धूप निकलने के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों का हाल बेहाल रहा।

लोग घर या दफ्तर से बाहर निकलते ही पसीने से तरबतर नजर आए। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 27 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी 89 से 53 फीसदी रही। दरअसल, मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के पास अटक गया है। ऐसे में उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में बारिश कम हो गई है। इससे दो दिन से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। इस दौरान आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार रात से मौसम करवट ले सकता है और बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने की संभावना है। आने वाला सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए सुहावना रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार से बारिश का दौर शुरू होगा जो 1 अगस्त तक जारी रहेगा।

आने वाले दिनों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इससे अधिकतम तापमान और नीचे गिरकर 30 से 32 डिग्री के बीच और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

बुधवार को भी बारिश होगी और अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। न्यूनतम तापमान एक डिग्री नीचे गिरकर 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।

दोनों दिन गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दोनों दिन अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव। महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker