ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Trending

थलापति विजय की फिल्म ने रिलीज से पहले की छप्परफाड़ कमाई

नई दिल्ली। तमिल फिल्मों के बड़े स्टार और अपने फैंस के बीच थलापति विजय के नाम से पहचाने जाने वाले सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म GOAT को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।

फिल्मों से राजनीति में एंट्री करने वाले थलापति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने रिलीज से पहले ही छप्परफाड़ कमाई कर धूम मचा दी है। अभिनेता की इस फिल्म से दर्शकों बहुत उम्मीद है तो क्या ये फिल्म सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा पाएगी। अगले तीन दिनों में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन खास बात ये है कि GOAT ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में धुंआधार कमाई कर ली है।
GOAT ने एडवांस बुकिंग में की छप्परफाड़ कमाई

सुपरस्टार थलापति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। रिलीज से पहले ही अभिनेता की फिल्म ने दुनिया भर में धमाकेदार कमाई कर ली है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है और लोग धड़ल्ले से फिल्म की टिकट बुक कर रहे हैं। सैकनिल्क के अनुसार GOAT की एडवांस बुकिंग में साढ़े 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक गई है।
OAT ने रिलीज से पहले ही कर डाली धुंआधार कमाई

‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लेकर फैंस के बीच पहले से ही जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसका असर एडवांस बुकिंग के पहले दिन साफ देखने को मिल रहा है। थलापति विजय की GOAT ने एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा तमिल 2डी वर्जन के 36,4087 टिकट बिके हैं।

तेलुगु 2डी के 3,113 और तमिल 2डी वर्जन में 1637 टिकट बिक चुके हैं। बता दें कि एडवांस बुकिंग में पहले दिन फिल्म की उम्मीद से ज्यादा टिकटों की ब्रिक्री हो गई है। तमिलनाडु में एक्टर विजय की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। रजनीकांत और कमल हासन के बाद विजय के सबसे ज्यादा चाहने वाले हैं।
थलापति विजय की नई फिल्म

फिल्म ‘गोट’ 5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में थलापति विजय के अलावा प्रभु देवा, जयराम, योगी बाबू, स्नेहा, प्रशांत, मोहन, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, लैला, वैभव रेड्डी, और अरविंद आकाश सहित कई स्टार्स भी दिखाई देंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker