चेन्नई। शीर्ष तमिल अभिनेता से नेता बने विजय थलापति आज अपनी नवगठित पार्टी का आधिकारिक तौर पर झंडा अनावरण करने वाले हैं। इस साल फरवरी में विजय ने ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की थी जिसका नाम- तमिलगा वेट्री कषगम रखा गया था। उन्होने यह भी कहा था कि वह 2026 में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे । विजय ने इस साल हुये आम चुनाव में किसी भी गठबंधन या दल का समर्थन नहीं किया था।
जानकारी दें कि बीते 21 अगस्त को सोशल मीडिया मंच ‘X’पर एक बयान में विजय ने कहा कि वह अपनी पार्टी का झंडा जारी करेंगे और इसे पनाईयुर स्थित पार्टी कार्यालय पर फहरायेंगे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी का ध्वज गीत भी जारी करेंगे। ऐसा भी माना जा रहा है कि विजय की पार्टी साल 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ सकती है। इसी क्रम में वा आज अपनी राजनीतिक पार्टी का झंडा जारी करने जा रहे हैं। हालांकि विजय ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में किसी भी गठबंधन या दल का समर्थन नहीं किया था।