अपराध

CG CRIME: लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मनीष रोचलानी को गिरफ्तार किया गया है। जोगिन्दर सिंह खटकर ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सालासार ग्रीन, सरोना रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 08.12.2023 के शाम को अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी/04/एमटी/8811 में अपनी पत्नी को पीछे बैठाकार घर से गोल चौक स्थित हॉस्पीटल जा रहे थे, प्रार्थी की पत्नी अपने पास हैण्ड बैग रखी हुई थी, जिसमें सोने के जेवरात एवं मोबाईल फोन था। प्रार्थी शाम करीबन 05.30 बजे डी.डी.नगर स्थित डिडवानिया रिजेंसी के पास हाईवे रोड में पहुंचा था कि इसी दौरान दोपहिया वाहन सवार 02 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी की दोपहिया वाहन के तरफ आये तथा चलती दोपहिया वाहन से प्रार्थी के पत्नी के हाथ में रखे हैण्ड बैग को छीन कर लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 515/23 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसकी पत्नी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ घटना को कारित करने हेतु जिस दोपहिया वाहन का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्रित किया गया। टीम के सदस्यों को कैमरों के फुटेजों एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपियों की पहचान न्यू राजेन्द्र नगर निवासी मनीष रोचलानी एवं उत्तम रोचलानी के रूप में की गई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी मनीष रोचलानी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने सगे भाई उत्तम रोचलानी के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी मनीष रोचलानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के सोने के जेवरात एवं मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में आरोपी उत्तम रोचलानी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी- मनीष रोचलानी पिता सुनील रोचलानी उम्र 24 साल निवासी कुकरजा फार्म हाउस के सामने महावीर नगर थान न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

 

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker