कलेक्टर ने कमार बस्तियों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने दिए निर्देश

महासमुंद । महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम जोरातराई में आज प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य कमार जनजाति के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना एवं उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करना था। शिविर में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक एवं आदिम जाति विकास विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा शाय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। अधिकारियों द्वारा कमार जनजाति के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु आजीविका के अवसरों, स्वरोजगार, एवं शासकीय योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने ग्रामीणों की जल समस्या को गंभीरता से लेते हुए 10 हजार वर्गफीट में अमृत सरोवर निर्माण हेतु निर्देश देते हुए उनसे चर्चा कर स्थल का चिन्हांकन किया। साथ ही उन्होंने सभी हितग्राहियों के लिए श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, राशन कार्ड तथा किसान सम्मान निधि योजना जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत कमार बस्तियों के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत कमार बस्तियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी तथा सभी व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। शिविर में कलेक्टर ने ग्रामीणों से आत्मीय चर्चा कर उनके रहन-सहन और आजीविका की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आजीविका सुदृढ़ करने भी प्रयास किए जा रहे है ताकि सबको स्थायी आमदनी मिल सके।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने जोरातराई और रैताल के कमार बस्ती का निरीक्षण किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए। शिविर में कमार समुदाय के लिए नल-जल योजना के तहत स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए गए।