खेलब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम का आज होगा फैसला

नई दिल्ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में एक मार्च को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम के बीच में खेला जाएगा। अभी तक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है। वहीं चौथी टीम का फैसला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होना है, जिसमें अभी अफ्रीकी टीम के पहुंचने के चांस सबसे ज्यादा दिख रहे हैं, जिसके पीछे उनका बेहतर नेट रनरेट भी है। वहीं इस मुकाबले के मौसम को लेकर भी सभी की नजरें बनी हुई हैं, जिसमें अभी तक टूर्नामेंट में तीन मुकाबले बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच में ऐसा रहेगा मौसम

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के मौसम को लेकर बात की जाए तो कराची में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में किसी भी तरह से मौसम का खलल देखने को नहीं मिला। ऐसे में एक मार्च का मौसम देखा जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मुकाबले के दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद जताई गई है, जिससे फैंस को पूरा मुकाबला बिना किसी खलल के देखने को मिलेगा।

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच कराची में होने वाले मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर खेले गए टूर्नामेंट के पहले 2 मैचों में आसानी से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही। इसमें से साउथ अफ्रीका ने यहां पर अफगानिस्तान के खिलाफ यहां पर मैच खेला था और उसमें उन्होंने 315 रनों के टारगेट का सफलतापूर्वक बचाव करने के साथ 107 रनों से जीत हासिल की थी, ऐसे में उन्हें यहां के हालात के बारे में काफी बेहतर पता है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी

वनडे में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें अफ्रीकी टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 72 मैच खेले गए हैं, जिसमें से साउथ अफ्रीका की टीम ने 39 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने 30 मैचों को अपने नाम किया है। इसके अलावा तीन मैचों का जहां कोई परिणाम नहीं निकला है तो एक मैच टाई भी रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker